झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी 6 में बारहवीं के छात्रों के लिए कैरियर कॉउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर कौंसिल कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में प्रोफेसर श्री संजीत कुमार ने बच्चों को कहा कि विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए बारहवीं के बाद अपना कैरियर बनाने के लिए बहुत सारी रास्ते उपलब्ध है उन्होंने विद्यार्थियों को जे ई ई एडवांस, मेंस, नीट,मेडिकल, बी बी ए,एम बी ए तथा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन में प्रवेश परीक्षा और पाठ्यक्रम की जानकारी दी ल

जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सफल न हो सके तो वे किसी भी प्रकार से निराश न हो बल्कि अन्य विकल्प भी है l बच्चे यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तैयारी कर सकते है l विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती है, मगर सफलता अवश्य मिलती है l किसी भी परीक्षा में असफल होने पर विद्यार्थी निराश न हो, बल्कि आज से या अभी से ही लक्ष्य को पाने के लिए दैनिक अभ्यास कार्य हेतु योजना तैयार कर ले l इस अवसर पर बी के झा,जान्हवी बनर्जी ,भोलंचल स्वेन, विद्यासागर, राजेश आदि शिक्षक सहित कक्षा बारहवीं के वाणिज्य और विज्ञान विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे l

Related posts

23 अगस्त झारखण्ड के ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज: अमर बाउरी

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

admin

विभिन्न स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाएगा झारखंड बिरसा सेना

admin

Leave a Comment