झारखण्ड बोकारो

डीएवी-6 में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया| विद्यालय की शिक्षका सुनीता कुमारी व मनीषा सहाय ने सभी विद्यार्थियों को एड्स से बचाब संबंधित जानकारियां प्रदान की । बीमारियों से बचाव व जागरूकता हेतु अनेक बातें बताई गई। यह एक संक्रामक बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु एचआईवी संक्रमण के बाद होती है।

एचआईवी संक्रमण के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पूर्णत: घटने लगती है । यह रोग संक्रमित रक्त व संक्रमित सुई से फैलता है। प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। अभी तक इस संक्रामक रोग का पूर्ण रूप से उपचार संभव नहीं है। संक्रमित व्यक्ति के लक्षणों से ही इसका पता चलता है| विद्यालय की वरीय शिक्षका जाह्नवी बनर्जी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को जागरूक रहने की सलाह दी है। विश्व स्वास्थ्य संघठन की ओर से इस वर्ष का थीम सही रास्ता अपनाये : मेरा स्वस्थय मेरा अधिकार है l समाज के लोगों को जागरुक करना ही इस एड्स का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा सातवीं से लेकर नवीँ के विद्यार्थी व सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Related posts

किशोरियों के लिए फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, खेल के ज़रिए नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर ज़ोर

admin

एलआईसी मैदान में स्वदेशी और खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन, देशभर के शिल्पी पहुंचे

admin

अपने मंत्री की जासूसी करवा रही हेमन्त सरकार: बाबूलाल

admin

Leave a Comment