खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस चास में सीनियर छात्र-परिषद् का गठन, हेड गर्ल वैभवी व हेड ब्वॉय अनुज चुने गए

हर विद्यार्थी में होती है नेतृत्व करने की क्षमता : सिटी डीएसपी कुलदीप

चास /बोकारो (खबर आजतक): शनिवार को डीपीएस चास बोकारो में सीनियर छात्रों के लिए बैज अलंकरण कार्यक्रम ‘प्रतिस्थापन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के लिए गठित सीनियर छात्र-परिषद् के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपनी जवाबदेही को सच्चाई और ईमानदारी के साथ पूरा करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान से किया गया। विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने मुख्य अतिथि को पौधा व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चयनित सीनियर छात्र परिषद के सदस्यों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा के अनुज कुमार हेड ब्वॉय, 12वीं की ही वैभवी गुंजन हेड गर्ल चुनी गईं। इसके अलावा 11वीं के दीपतांशु प्रकाश वाइस हेड ब्वॉय, 11वीं की राजेश्वरी सिंह वाइस हेड गर्ल, 9वीं के मयंक राज कल्चरल सेक्रेटरी (सांस्कृतिक सचिव), 11वीं के सौमोदीप चौधरी स्पोर्ट्स सेक्रेटरी (खेल सचिव) और 9वीं की गरिमा मंडल को लिटरेरी सेक्रेटरी (साहित्य सचिव) चुना गया। इसके अलाव गंगा, यमुना, चेनाब और सतलज हाउस से कैप्टन, वाइस कैप्टन व दो-दो प्रिफेक्ट को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी बोकारो कुलदीप कुमार ने कहा कि हर विद्यार्थी में नेतृत्व करने यानी लीडर बनने की क्षमता होती है। विद्यालय व कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद एक विद्यार्थी ही वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर, आर्मी ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर या फिर देश व राज्य को चलाने वाला नेता बनता है। नेता का अर्थ सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र में जाने वाले लोगों के लिए नहीं है। बल्कि अपने कर्म के क्षेत्र में नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को ही नेता कहा जाता है। एक नेता में कई खुबियां होती हैं। वह कर्मठ, विनम्र, दयालु सहित अपने साथ काम करने वाले हर व्यक्ति के सुख और दुख में हमेशा साथ खड़ा होता है। स्कूल से ही हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को कभी भी घबराना नहीं चाहिए। विद्यार्थी हमेशा आगे बढ़ने की भावना को बरकरार रखें। अगर आप अपनी कक्षा में 30 छात्रों से बेहतर करने की क्षमता को विकसित कर लेते हैं, तो आगे चलकर आप 30 हजार या 30 लाख लोगों को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
अपने संदेश में विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ. हेमलता एस मोहन ने नवनिर्वाचित छात्र-परिषद् के सदस्यों को बधाई दी। कहा कि छात्रों में भावी जीवन की जिम्मेदारियों को समझने, परस्पर सहयोग व समन्वय की भावना विकसित करने का यह व्यावहारिक प्रयोग है। इससे छात्र संगठनात्मक पहलुओं के बारे में अधिक सकारात्मक महसूस करते हैं। इससे उनके अंदर मानवीय मूल्यों और आत्मसम्मान की एक मजबूत भावना का विकास होता है। छात्र-परिषद् एक परिवार की तरह जिम्मेदारी के दृष्टिकोण को विकसित करने, उनके व्यवहार में सुधार करने और दूसरों को सुनने के लिए प्रोत्साहित करने व आत्मविश्वास को विकसित करने का कार्य करता है।

विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने भी निर्वाचित सदस्यों को उनकी नई भूमिकाओं और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए चयनित होकर आने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सबको नायक चुना गया है, जो कार्यभार सौंपा गया है उसे बखूबी से निभाएं। कोई भी विद्यार्थी जब विद्यालय में प्रवेश करता है तो वह अनुशासन से बंध जाता है और वहीं से उसका कर्तव्य निष्ठा शुरू हो जाता है। शिक्षा के मंदिर में बच्चों के समग्र विकास किया जाता है, इसलिए प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल भेजता है। कार्यक्रम का संचालन छात्र अमित कुमार शर्मा व छात्रा राधिका श्रीवास्तव ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक शुभोजित मिश्रा ने किया। डीएस मेमोरियल सोसायटी के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

Related posts

बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

डॉ आशा लकड़ा के पिता हरिचरण भगत का हृदयाघात से निधन

Nitesh Verma

झारखंड: मेधावी छात्रों को दिए 1.32 करोड़-लैपटॉप और मोबाइल फोन, पुरस्कार योजना को लेकर सीएम सोरेन ने कही ये बात

Nitesh Verma

Leave a Comment