झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीपीएस बोकारो की प्रधानाध्यापिका डॉ. सरिता समेत दो शिक्षिकाओं को मिला गार्गी मंजू सम्मान

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्रधानाध्यापिका डॉ. सरिता गंगवार एवं प्राथमिक इकाई की वरीय शिक्षिका पिया रानी सेन को प्रतिष्ठित गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान 2024 से नवाजा गया है। रांची के टेंडर हार्ट स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय एक समारोह के दौरान झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन, दक्षिणी छोटानागपुर के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीपी सिन्हा एवं टेंडर हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुधीर तिवारी के हाथों शिक्षिकाद्वय सम्मानित की गईं।

टेंडर हार्ट स्कूल में संस्थापक गार्गी मंजू की स्मृति में आयोजित उक्त समारोह में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 110 विद्यालयों के 225 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्हें 11 हजार रुपए नकद, स्मृति-चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने भारत को विश्वगुरु बनाने में शिक्षकों के योगदान को सर्वोपरि बताया।

गुरुवार को अपने विद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता करते हुए प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसी प्रकार शैक्षणिक उत्कृष्टता का सिलसिला आगे भी जारी रखने का संदेश दिया। वहीं, सम्मानित की गईं शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे उन्हें और बेहतरी के साथ काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष विद्यालय की वरीय शिक्षिका फरजाना ग़ज़ाला नीलू, डॉ. रीमा गुप्ता एवं शिक्षक अमित कुमार सिंह को उक्त प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान शिक्षा के प्रति शिक्षकों के समर्पण, शैक्षिक समुदाय में उत्कृष्टता लाने की दिशा में उनकी प्रभावशाली भूमिका, विद्यार्थियों के समग्र उत्थान एवं शिक्षा के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाने लाने की ओर उनके योगदान के लिए प्रदान किया जाता रहा है।

Related posts

Rajkumar Mahto of GGPS Chas Becomes IPS Officer, Secures 557th Rank in UPSC

admin

बीएसएल के कोक ओवन में एक दिन में 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स का रिकॉर्ड

admin

मुख्यमंत्री से मिले जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

admin

Leave a Comment