झारखण्ड बोकारो

डीपीएस बोकारो में लगा करियर मेला, नामचीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने किया बच्चों का मार्गदर्शन

12वीं के बाद उच्चतर शिक्षा एवं करियर के विविध आयामों से अवगत हुए विद्यार्थी

बोकारो (ख़बर आजतक) : 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा और करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को डीपीएस बोकारो में करियर मेला का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन दिवस के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न नामचीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बेंगलुरू, पुणे, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, रायपुर, महाराष्ट्र व अन्य जगहों से आए प्रतिनिधियों ने अपने संस्थान में उपलब्ध पाठ्यक्रमों तथा उनसे संबंधित अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की हेड गर्ल ऋद्धिमा कौशल ने स्वागत भाषण दिया, वहीं छात्राओं ने स्वागत गीत व विद्यालय की सुरीली प्रस्तुति से अभ्यागतों का स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रतिनिधियों में शामिल कमल गोयल, डॉ. ऋषिकेश बी. कुलकर्णी, जे. विशाल आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आई एजुकेशनलाइज नामक संगठन के सहयोग से आयोजित इस शैक्षणिक मेले में एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवाओं के अलावा प्रबंधन, पत्रकारिता व जनसंचार, विधि, डिजाइनिंग, सूचना-तकनीक, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मल्टीमीडिया सहित करियर के विभिन्न अवसरों की अद्यतन जानकारी दी गई। उन्हें कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई तथा आज के दौर में इसकी महत्ता से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 11वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पूरी उत्सुकता के साथ भाग लेकर इसका लाभ उठाया। मौके पर संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑन दी स्पॉट आवेदन भी उपलब्ध कराए गए। इस क्रम में विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं भी शांत कीं।

प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को करियर के विभिन्न आयामों से अवगत होने का अवसर प्रदान करते हैं। इसके जरिए वे अपने भविष्य को एक सही दिशा दे पाते हैं। वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में बच्चों का करियर के हर क्षेत्र में अपडेट होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से डीपीएस बोकारो द्वारा यह जागरुकतापरक आयोजन किया गया। ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। मंच संचालन विद्यालय की सांस्कृतिक सचिव ऋद्धिमा कौशल तथा धन्यवाद ज्ञापन हेड बॉय कन्हैया भारद्वाज ने किया।

विज्ञापन ले लिए संपर्क करें : 9525121555

Related posts

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 200 राउंड चली गोली, दो जवान घायल

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो परिवार ने धूमधाम से साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

Nitesh Verma

ठेकाकर्मियों के लिये बोकारो स्टील से एतिहासिक समझोता : बि के चौधरी

Nitesh Verma

Leave a Comment