हिन्दी हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारी पहचान है – अनुराधा सिंह, प्रधानाचार्या
बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो में हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें छोटे – छोटे बच्चों ने काव्य पाठ कर सबका मन मोह लिया l कार्यक्रम का संचालन दो सत्र में हुआ । जिसके पहले सत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सर्व प्रथम हवन यज्ञ किया गया l इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रो का उच्चारण किया l दूसरे सत्र में विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी काव्य पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें प्रणया सिंह सोलंकी ने ‘भारत की रोम -रोम की मुस्कान है हिन्दी ‘ , आद्या कुमारी ने ‘प्यारी हमारी हिन्दी’ , वेदांत सिंह ने ‘हिन्दी जन जन की भाषा’, मैत्रेयी झा ने ‘झाँसी की रानी’, कौस्तुभ ने दिनकर रचित ‘रश्मिरथी’ का सस्वर वाचन कियाl शानवी अम्बष्ठ ने ‘जन जन की भाषा हिन्दी’, प्रेरणा महतो ने ‘ भारत माँ की शान ‘ कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया l आदर्शी राजे ने साहित्य और समाज पर अपना विचार व्यक्त किया l विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह ने सभी बाल कवियों की प्रशंसा की तथा हिंदी भाषा के महत्त्व को बताया l उन्होंने बच्चों को हिंदी के प्रति सम्मान एवं दैनिक व्यवहार में इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दी मातृभाषा, राज भाषा, और राष्ट्र भाषा के रूप में बोली जाती है जिसका हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए l यह हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारी पहचान का अटूट हिस्सा है। सम्पूर्ण भारत में हिंदी एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है ।हिन्दी विभाग के शिक्षक बी एस झा, अखिलेश कुमार , नीलम झा ने राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत कविता की प्रस्तुति से विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध किया l शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ lइस अवसर पर शिक्षिका सरोज सिंह, विभा झा , ममता कुमारी , झूमा चक्रवर्ती, अखिलेश कुमार सहित सभी शिक्षक -शिक्षिका उपस्थित थे l