झारखण्ड राँची राजनीति

डॉ आशा लकड़ा ने किया पदभार ग्रहण, कहा – “14 मार्च को पुन: लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर होगी बैठक”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की नव मनोनीत सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोग की सचिव अलका तिवारी ने उन्हें वारंट सौंपा और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान पदभार संभालने के बाद डॉ. आशा लकड़ा ने सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर आयोग में लंबित मामलों की सूची ए, बी व सी केटेगरी के तहत सूचीबद्ध करें, ताकि प्राथमिकता के तहत सभी मामलों को निष्पादित किया जा सके। इस क्रम में उन्होंने सचिव से यह भी कहा कि झारखंड से संबंधित लंबित मामलों को भी ए, बी व सी केटेगरी में सूचीबद्ध करें, ताकि आवश्यक मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित किया जा सके।

इस दौरान डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि 14 मार्च को पुनः लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर बैठक की जाएगी। इस दौरान डॉ. आशा लकड़ा ने सचिव से आयोग के क्रियाकलापों व पूर्व में निष्पादित कीर गए मामलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस पद की प्रमुख जिम्मेदारी के साथ देश के संविधान में वर्णित शक्तियों का पालन कर असहाय व शोषितों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहूँगी और संबंधित लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहूँगी।

इस दौरान डॉ. आशा लकड़ा ने कार्यालय के कर्मियों से भी मुलाकात की।

Related posts

लोकसभा चुनाव : मैने 18 साल से अपने ससुर जी को अपने पति को पॉलिटिक्स में काम करते हुए देखा है : अनुपमा सिंह

admin

Graduation Ceremony at DPS Bokaro

admin

हिमन्ता ने हेमन्त पर किया तीखा प्रहार, बोले – “अगर हेमन्त को ₹2500 देने थे तो चुनाव से पहले देने चाहिए थे”

admin

Leave a Comment