झारखण्ड राँची राजनीति

डॉ महुआ माजी ने वार्ड 48 व वार्ड 18 में बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का किया शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के सांसद निधि से शुक्रवार को राँची शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या 48 अंतर्गत निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर एवं अल्बर्ट एक्का चौक के निकट वार्ड 18 में सीपीआई ऑफिस के पास बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया।

इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर मोहल्लेवासियों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ महुआ माजी ने आश्वत कराया कि वे हमेशा जनहित में काम करेंगी।

इस अवसर पर पद्मश्री मधु मंसूरी, वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, महेन्द्र पाठक,अजय सिन्हा, सुशांतो, नागेन्द्र चौधरी, महेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, अमन ठाकुर, महेन्द्र पाठक, मीना कुमारी,दुलाल चंद्र बोस, संध्या गुड़िया, रोमा सरकार, पार्वती देवी, सीमा देवी, संजू देवी, पुष्पा टोप्पो, अनीता कश्यप, सरस्वती देवी, शान्ति देवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

ब्लास्ट फर्नेस 1 के वाइब्रेटर में नए वैरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव सिस्टम का उद्घाटन

admin

डीडीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए सभी बीडीओ के साथ की ऑनलाइन बैठक

admin

गोमिया: पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस

admin

Leave a Comment