झारखण्ड राँची

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

नितीश_मिश्र

राँची/ मनातू: सीयूजे के भौतिकी विभाग द्वारा एएनआरएफ, बीआरएनएस, डीआरडीओ और सीएसआईआर के सहयोग से आयोजित “फेरोइलेक्ट्रिक्स और डाइइलेक्ट्रिक्स पर XXIII राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन सफलतापूर्वक हुआ।

इस कार्यक्रम के अंतिम और तीसरे दिन, भारत और यूएसए के प्रसिद्ध वक्ताओं ने फेरोइलेक्ट्रिक्स और डाइइलेक्ट्रिक्स से संबंधित कई क्षेत्रों में अपने शोध निष्कर्षों का आदान-प्रदान किया।

वहीं मुख्य रूप से यूएसए के बार्कले विश्वविद्यालय के प्रो डॉ. साजिद हुसैन ने वोर्टिस, स्काईर्मियन और साइक्लोइड्स: फेरोइलेक्ट्रिक्स में एक नया युग पर एक व्याख्यान दिया। प्रो डॉ. पवन नुकला, आईआईएससी, बैंगलोर ने फेरोइलेक्ट्रिक में ठोस अवस्था अमोर्फाइजेशन को विज़ुअलाइज़ करने पर बात की।

Related posts

पलामू मे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की हुई मौत

admin

कैलाश यादव के नेतृत्व में सीएनजी ऑटो चालक संघ व ई रिक्शा चालक संघ में मिला शिष्टमंडल

admin

कसमार : 55 रैयतों को मिला मुवावजा नोटिस

admin

Leave a Comment