Uncategorized

तेनुघाट न्यायालय परिसर में जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक


न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर नोटिस व वारंट तामील पर विशेष जोर

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम फहीम किरमानी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। श्री किरमानी ने निर्देश दिया कि न्यायालय से निर्गत सभी नोटिसों की त्वरित तामिला सुनिश्चित की जाए, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में कई पुराने मामलों पर कार्रवाई आवश्यक है, जिसमें पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने पारिवारिक विवादों के प्राथमिक समाधान पर बल दिया और नए कानूनों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने आश्वस्त किया कि सभी नोटिसों की तामिला प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। सहायक अपर लोक अभियोजकों एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रश्मि अग्रवाल ने पुलिस-न्यायालय समन्वय की सराह

बैठक में अनुमंडल के कई पुलिस अधिकारी एवं न्यायिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।


यदि आप चाहें तो इसका सोशल मीडिया पोस्ट, शीर्षक विकल्प या वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार की जा सकती है।

Related posts

उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने निशक्कता आयुक्त को किया पत्राचार, कहा ‐ राज्य के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दिव्यांग बच्चे- बच्चियों हेतू रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाए

admin

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 में 12वीं के विद्यार्थियों  का  आशीर्वाद सह विदाई समारोह

admin

राजेश कच्छप ने रखी दो आधारशिला

admin

Leave a Comment