गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

तेनुघाट में वट सावित्री व्रत की धूम: सुहागिनों ने बरगद वृक्ष की परिक्रमा कर मांगा पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद

तेनुघाट, सरहचिया, घरवाटांड और आसपास के क्षेत्रों में वट सावित्री व्रत की परंपरा को निभाते हुए सुहागिनों ने 16 श्रृंगार कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। बरगद के पेड़ की परिक्रमा करते हुए उन्होंने अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना की। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन माता सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी। व्रत की विशेषता यह भी है कि वट वृक्ष के प्रति आभार स्वरूप उसकी परिक्रमा की जाती है।

इस वर्ष पंचांग की गणना में भिन्नता के कारण कुछ महिलाओं ने सोमवार को तो कुछ ने मंगलवार को यह व्रत किया, जिससे एक ही गांव और पंचायत में व्रत की तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। फिर भी आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी, महिलाएं परंपरा के अनुरूप पूरे विधि-विधान से पूजा करती नजर आईं।

Related posts

22 जनवरी को राजकीय अवकाश की घोषणा करे झारखंड सरकार: चंद्रकांत रायपत

admin

खनन विभाग ने चंदनकियारी में की छापेमारी, अवैध रूप से भंडारित 37,500 घनफिट बालू को किया जब्त

admin

सरला बिरला में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला में विभिन्न लोगों ने चिकित्सा का उठाया लाभ

admin

Leave a Comment