झारखण्ड धनबाद

त्रुटि रहित, गुणवत्ता युक्त व समय पर पूरी करें डीएमएफटी से ली गई योजनाएं : डीडीसी

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से ली गई योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएमएफटी से ली गई योजना में कोई त्रुटि न रहे। कार्य की गुणवत्ता बनाए रखें तथा समय पर कार्य पूरा करें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल सहित ऐसी योजना का चयन करें जिससे जिले के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।योजना का एस्टीमेट बनाने से पहले स्थल का निरीक्षण करें। योजना को ग्राम सभा से पारित कराए। भूमि संबंधित स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराए। यह सुनिश्चित करें की योजना पर विगत 5 साल में काम नहीं हुआ है तथा किसी अन्य विभाग द्वारा उक्त योजना नहीं ली गई है।बैठक में पीएचईडी 1 एवं 2, विशेष प्रमंडल, रोड डिविजन, लघु सिंचाई, चिरकुंडा नगर परिषद, विद्युत प्रमंडल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएनएमएमसीएच), आरईओ, पीएचईडी मैकेनिकल में चल रही योजना के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के पश्चात डीडीसी ने युद्ध स्तर पर सभी योजना को पूरा करने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

आरक्षण संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में साजफ के समर्थकों ने किया पेटरवार तेनु चौक को जाम

admin

प्राकृतिक महापर्व सरहुल प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है : फूलचंद तिर्की

admin

उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने राँची सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

admin

Leave a Comment