कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

दीप श्रेष्ठ ने 22 साल बाद फिर एक बार लेकर आये हैं पारम्परिक छठ गीत काँच ही बांस के बहँगिया ने अन्दाज़ मे

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): 90 का दशक ख़त्म हो रहा था और 2001 के शुरूवात से भोजपुरी फ़िल्म उधोग में एक नाम उभर आ रहा था विडियो किग एकटर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ का ।गवनवा लेजा राजा जी के अपार सफलता के बाद एक से बढ़ कर एक भोजपुरी म्यूज़िक एल्बम डायरेक्टर किया दीप श्रेष्ठ ने।एक मुलाक़ात के क्रम मे दीप श्रेष्ठ ने बताया की उस समय मन में आया कि बिहार की लोकगीत लोकसंस्कृति कि विरासत को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए । और दीप श्रेष्ठ ने एक प्रपोज़ल शारदा सिन्हा जी के छठ गीतो के शुटीग करने के लिए टी सिरीज़ कम्पनी के मैनेजर प्रदीप गगल को दिया
तीन घंटे मिटीग हुई और बात नहीं बनी।टी सिरीज़ का कहना था तीन चार दीनो के छठ महापर्व पर पैसा रिकवरी नहीं हो पायेगा हम उतने सीडी ने बेच पायेंगे ।दीप श्रेष्ठ भावुक हो गये भावुकता बस बोल दिये नहीं चलेगा तो तीन विडियो मुफ़्त में बना देगे।प्रदीप गगल वेद जी और कृष्ण कंकड़ ने हामी भर्र दी ।दर्शन जी का बहुत सहयोग रहा । मैने शर्त रखी छठ हमारी विरासत है इसकी समस्त शुटीग पटना मे करेगे।हम पुरी टीम लेकर पटना अपने राज होटल में आ गये।पटना शारदा सिन्हा दीदी से मुलाक़ात किया तो उनके पति ने शुटीग से इनकार कर दिया ।मैं घबरा गया बड़ी मुश्किल से प्रपोज़ल पास हुआ था । इतने लोगों का पेमेंट करना होगा ।हर पॉच मिनट पर टी सिरीज़ के मुंबई और दिल्ली आफ़िस मे बात हो रही थी । तभी वेद जी और दर्शन जी का फ़ोन आया की अनुराधा पौडवाल के छठ गीत का माडल पर शुट करोगे तो चलेगा मैने बैगैरह समय गवाय कहा हॉ चलेगा अगर शुटीग अच्छा हो।हॉ मिलने के बाद पुरी रात गंगा किनारे तैयारी कर पहला गाना शुटीग शुरू किया कॉच ही बांस के बहँगिया ।फिर शाम को शारदा दीदी का फ़ोन आया। कि तुम्हारा नुक़सान देखते हुए में शुटीग के लिए तैयार हु और तीसरे दीन शुटीग शुरू हुआ ।एक सिन में शारदा सिन्हा जी को डुबकी लगाना था उनके पति तैयार नहीं हुए फिर शुटीग रूक गई काफ़ी मनाने के बाद सिन कम्प्लीट हुआ मैंने अपनी मॉ को बचपन से छठ करते देखा था उसी को देख कर फ़िल्मांकन किया हु उसी संस्कार संस्कृति को मैने देखलाया है देश विदेश में बिहार की विरासत छठ महापर्व के गीतो को विडियो के माध्यम से पहुँचाने का नाम है एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ

Related posts

महिला सशक्तिकरण की दिशा प्रधानमंत्री ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: आशा लकड़ा

Nitesh Verma

महोत्सव को लेकर है जबरदस्त उत्साह, 25 तक जमा होंगे फॉर्म : संजय सेठ

Nitesh Verma

पेसा कानून को अंतिम रुप देना क्रांतिकारी कदम, जल्द लागू करे सरकार : बंधु तिर्की

Nitesh Verma

Leave a Comment