झारखण्ड राँची

देश के प्रति टाना भगतों का समर्पण बेहद प्रासंगिक, आदर्श और महत्वपूर्ण: बंधु तिर्की

वर्तमान में महात्मा गाँधी के विचारों से टाना भगत समुदाय जिस प्रकार गहराई से जुड़ा है, वह सभी के लिए आदर्श: शिल्पी तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि देश के प्रति टाना भगतों का समर्पण बेहद प्रासंगिक, आदर्श और महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बताए रास्ते पर चलते हुए टाना भगतों ने हमेशा अहिंसा धर्म का पालन किया है और लातेहार में जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा के लिये भी उन्होंने लाख परेशानी होते हुए भी अहिंसा और सत्य के रास्ते का अतिक्रमण नहीं किया।

बेड़ो के खक्सीटोला के स्मारक स्थल और महादानी मैदान में राजकीय टाना भगत चौदहवा मुक्ति दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में सफलतापूर्वक भाग लेनेवाले टाना भगतों पर उनके सीधे-सादे व्यवहार और भोलेपन के कारण होने वाले किसी भी अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं टाना भगतों के ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों के विकास के लिए दी गयी तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति ऐतिहासिक होने के साथ ही बहुत ही सराहनीय कदम है।

बंधु तिर्की ने कहा कि स्वीकृत सभी योजनाएँ केवल इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि वह झारखण्ड के महान स्वतंत्रता सेनानियों टाना भगतों के साथ जुड़ी है बल्कि आमजन के हित में भी यह बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ₹एक करोड़ 16 लाख 24 हज़ार की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के मुख्य द्वार एवं परिसर के सौंदर्यीकरण की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके अलावा टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के बाउंड्री वाल व स्टेज के निर्माण एवं कैंपस के उन्नयन के संदर्भ में ₹39 लाख 60 हज़ार छह सौ वाली योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल के परिसर में कॉन्फ्रेंस हॉल एवं अतिथि गृह के निर्माण के लिये कुल ₹एक करोड़ 76 लाख 53 हज़ार 9 सौ की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इस अवसर पर बोलते हुए मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज महात्मा गाँधी के विचारों से टाना भगत समुदाय जिस प्रकार से गहराई से जुड़ा है वह सभी के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा कि टाना भगत समुदाय के युवाओं को अपनी व अपने समाज की समस्याओं को मुखरता और प्रमुखता से सामने लाना चाहिए। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि खक्सीटोला में टाना भगत स्मारक स्थल से सम्बंधित लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की योजनाओं के कार्यान्वयन से पूरे क्षेत्र का विकास होगा और पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

Related posts

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मिले रघुवर दास

Nitesh Verma

रमेश सिंह ने चिकित्सकों व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

मदरसा परिसर में आयोजित बैठक में शामिल हुए राज्य समन्वय समिती सद्स्य व नव निर्वाचित केंद्रीय सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो

Nitesh Verma

Leave a Comment