झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो बच्चे समेत चार लोग घायल, एक रेफर

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बरआजतक) : पेटरवार कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार-पेटरवार रोड़ में मंगलवार को सुबह 9:00 बजे दो मोटरसाइकिल के बीच सीधे टक्कर में दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि रामगढ़ जिला अंतर्गत करमा बड़की टाँड़ निवासी रामचंद्र साव (48) अपनी पुत्री पुनम देवी एवं उनके दो बच्चों को मोटरसाइकिल से जरीडीह थाना क्षेत्र के अराजू ससुराल पहुंचने ले जा रहा था। इसी दौरान कसमार पेटरवार मुख्य मार्ग में चण्डीपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे चारों लोग घायल हो गए।

पूनम देवी को गंभीर चोट, दो बच्चों अजय साव व विजय साव को चेहरा में चोट है जबकि रामचंद्र साव को हल्की चोट लगी है। वही विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल सवार दो युवक फरार हो गए। मौके पर आ रहे पेटरवार दूध व्यवसाई अभिषेक चौधरी ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को अपने वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया। चिकित्सा पदाधिकारी राहुल प्रियदर्शी ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें गंभीर रूप से घायल पूनम देवी को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया । जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related posts

एसबीयू के डिजी हुए सम्मानित

admin

दुर्गापूजा को लेकर कसमार में हुई शांति समिति की बैठक

admin

परमजीत कौर बनीं रामावती वृद्धाश्रम की संरक्षक

admin

Leave a Comment