झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

धनगढ़ी के विस्थापितों के ऊपर की गई प्रशासनिक कार्यवाही निंदनीय है : डॉ.नैयर

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर बोकारो इस्पात के द्वारा अधिग्रहित जमीन से प्रभावित विस्थापित गांव धनगढ़ी के विस्थापितों के ऊपर कल जिस ढंग से प्रशासनिक कार्यवाही हुई इस घटना को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) दुखी है और इसकी निंदा करती है ये बाते प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी. नैयर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा. श्री नैयार ने कहा की हम लोग यह मानते हैं कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो, देश तरक्की करें इसमें हमारी पार्टी शासन और प्रशासन के साथ है मगर धनगढ़ी के विस्थापितों की जो उचित मांग है मुआवजा और पुनर्वास को लेकर नियमानुसार पार्टी उनके मांग का समर्थन करती है और जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि उन्हें पुनर्वासित करते हुए उचित मुआवजा दिया जाए और कल के कार्रवाई में जिन लोगों को चोटे आई है उनका समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन करें इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह और प्रदेश सचिव ओम प्रकाश जी मौजूद थे।

Related posts

जूनियर विश्व कबड्डी विजेता सागर का बोकारो आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Nitesh Verma

राँची: चैंबर का प्रतिनिधिमंडल उद्योग सचिव वंदना डाडेल से मिला, औद्योगिक विकास में बाधक प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतू वार्ता

Nitesh Verma

किशोर मंत्री के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल, कृषि शुल्क विधेयक पर वार्ता

Nitesh Verma

Leave a Comment