झारखण्ड धनबाद शिक्षा

धनबाद : आकाश इंस्टीट्यूट ने नीट परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

धनबाद (प्रतीक सिंह) : गुरुवार को सरायढेला स्थित आकाश मेडिकल आईआईटी जेईई फाउंडेशन के छात्र-छात्राओं के नीट में बेहतर प्रदर्शन के लिए सफल होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में केक काटकर एवं सभी छात्र-छात्राओं को गुलदस्ता एवं फूलमाला पहना उनके शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों के चेहरे पर उनके बच्चों की सफलता की खुशियां झलक रही थी और सभी अभिभावक अपने बच्चों को सम्मानित होते हुए यादगार पल कमरे में कैद कर रहे थे। आकाश इंस्टीट्यूट से कुल 20 छात्र-छात्राओं में सफलता हासिल किया जिसमें 15 छात्र-छात्राओं ने 650 प्राप्तांक, 45 बच्चों ने 600 प्राप्तांक हासिल कर परीक्षा में सफल हुए।आकाश की छात्रा ऋषिका कुमारी ने अधिकतम प्राप्तांक 692 प्राप्त किया।वहीं शिवम सिद्धार्थ ने 685, आशिया मरियम 683, आकाश कुमार सिंह 671, साकिब हसन 667, कोमल कुमारी 644, सुचिंतन मुखर्जी 662 श्रेया 660 सूरत कीर्ति सिंह 658 निलेश सील,656 मोहम्मद असजद आलम 655,शुभी गुप्ता 654 आर्यन प्रियदर्शी 652 समीप अन्य छात्रों ने 600 प्लस अंक लाकर सफल हुए।

आकाश के शिक्षक देवव्रत भट्टाचार्य ने ऋषिका कुमारी को बधाई दी और कहा कि बाकी के 650 प्राप्तांक लाए 15 स्टूडेंट का मेडिकल कॉलेज में जाना तय है।उन्होंने कहा आकाश में नीट के प्रोग्राम में तीन तरह का मेडिकल कोर्स चलाया जाता है,पहला कोर्स 2 ईयर मेडिकल 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए, दूसरा कोर्स 1 ईयर मेडिकल जिसमें 11वीं पास स्टूडेंट्स के लिए तीसरा कोर्स रिपीटर मेडिकल कोर्स जो ट्वेल्थ पास बच्चों के लिए होता है जो नीट में सफिशिएंट स्कोर नहीं कर पा रहा है या कट ऑफ नहीं कर पा रहा है तो इस कोर्स के थ्रू उसे स्टूडेंट को बहुत अच्छा प्रिपरेशन करवाते हैं साथ ही बताया कि क्लासरूम कोर्स के द्वारा बेनिफिट तो ले ही सकता है इसके अलावा वन टू वन डाउट सेशन भी क्लास के बाद ले सकता है, साथी संदेश दिया कि जो बच्चा कट ऑफ मार्क्स नहीं कर पाएं हैं उसे हताश होने की आवश्यकता नहीं हमारे मार्गदर्शन में फिर आगे और भी मेहनत करके सफलता हासिल किया जा सकता है।

Related posts

2539 बूथों की सामग्री रिसीव करके एबीसी व डी कैटेगरी के अनुसार सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील:उपायुक्त

Nitesh Verma

अंतरराष्ट्रीय वन दिवस एवं विश्व वृक्षारोपण दिवस पर डीपीएस बोकारो में चला पौधारोपण अभियान

Nitesh Verma

एविएशन इंडस्ट्री का विकास बहुत तेजी से हो रहा, सुन्दर भविष्य के आसार: अरशद उबेद

Nitesh Verma

Leave a Comment