अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद: जोगता पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : बुधवार देर रात जोगता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की योजना बना रहे एक कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान सीआईएसएफ कैम्प के पास पुराने श्याम बाजार मोड़ पर सफेद रंग की अपाची बाइक (पंजीयन संख्या – JH10CZ-6099) को रोका गया।

जांच के दौरान बाइक सवार रौशन कुमार उर्फ रौशन भारती (उम्र-28 वर्ष), पिता- रामचंद्र भुइंया उर्फ राजकुमार भारती, निवासी- सिजुआ 10 नंबर मोड़, थाना-जोगता, जिला-धनबाद को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि रौशन के बयान के आधार पर उसके अन्य सहयोगियों की तलाश में छापामारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी जोगता थाना में दो मामले दर्ज हैं, जिनमें 2018 और 2025 के कांड शामिल हैं, जिनमें भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराएं और आर्म्स एक्ट भी शामिल है।

Related posts

राँची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब लोहरदगा में भी रुकेगी: समीर उराँव

admin

चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित तालाब के चारों और पेपर ब्लाक बिछाने के कार्य का शिलान्यास

admin

डिस्टिलरी पुल के सब्जी दुकानदारों से मिले आदित्य, कहा ‐ “आपके समर्थन में मुख्यमंत्री व नगर आयुक्त से मिलकर करूँगा वार्ता”

admin

Leave a Comment