झारखण्ड धनबाद

धनबाद पुलिस के साईबर विंग के द्वारा साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद(खबर आजतक):- वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देशानुसार साइबर अपराध के रोकथाम हेतु जारी अभियान के तहत धनबाद पुलिस के साईवर विंग के द्वारा B.S.N.L. कार्यालय,धनबाद में साईवर अपराध से बचाव के प्रति जागरुकता संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के जरिए साइबर अपराध से बचाव, अपराध हो जाने की स्थिति में NCRB पोर्टल पर अपराध का पंजीयन के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में B.S.N.L. के महाप्रबंधक समेत साइबर सेल व दूरसंचार विभाग के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

तीन ताल की लयकारी और भजनों के भक्ति-भाव से बाल कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

admin

रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो ने श्री श्री शारदा विद्यालय को सौपा फ्रिज व एसी.

admin

मनोरंजन : युवाओं को खूब भा रही आईएएस बनने के संघर्ष पर आधारित फ़िल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’

admin

Leave a Comment