Uncategorized

धनबाद बैंक मोड़ जाने वाले फ्लाईओवर के एक लेन में 60% काम हुआ पूरा

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : बैंक मोड़ फ्लाईओवर के एक लेने में 60% काम पूरा हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि विगत 13 मई 2025 से फ्लाईओवर की मरम्मत शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य जारी है। अब तक एक लेन में 60% काम पूरा हो गया है। 80 फीट सड़क की ढलाई हो गई है। 12 जॉइंट फिक्स किए गए हैं। जबकि 13 स्लैब में छड़ बिछा दिया है और शेष 5 स्लैब में शीघ्र छड़ बिछाकर 25 मई तक ढलाई पूरी हो जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि फ्लाईओवर मरम्मत की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दिन जिला स्तर से हो रही है। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तीन शिफ्ट में काम जारी रख समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।

Related posts

माहेर संस्था से लापता युवती को पेटरवार थाना के प्रयास से बरामद कर संस्था को सौंपा

admin

अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही होगी : प्रधानमंत्री मोदी

admin

राजेश कच्छप ने लदनापीड़ी गाँव में मैदान समतलीकरण व चबूतरा निर्माण का किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment