धनबाद

धनबाद : भारत द्वारा दी गई गण़ित के योगदान को दुनिया नकार नहीं सकती : प्रेम चंद साव

डिजिटल डेस्क

धनबाद (ख़बर आजतक) : बीबीएमकेयू के गण़ित विभाग ने श्रीनिवासन रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय गण़ित दिवस के रूप में मनाया जिसमें विश्वविद्यालय के गण़ित विभाग के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डा. एस. के. अग्रवाल, वर्तमान गणित विभागाध्यक्ष डा़ आर के तिवारी, भूगोल विभागाध्यक्ष, हिंदी विभागाध्यक्ष, जूलाजी विभाग , एवं गण़ित शोधकर्ता प्रेम चंद साव उपस्थित थे। अग्रवाल सर ने कहा कि रामानुजन ने गणित में ऐसे ऐसे प्रमेयों को दिया है जो गणितज्ञों को समझने में काफी वक्त लग जाता है ।वहीं विभागाध्यक्ष ने कहा कि रामानुज को दैवीय कृपा प्रदान थी । भूगोल के विभागाध्यक्ष ने बताया कि गण़ित हर विषय की जरूरत है। वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह राजा परिक्षित को शुकदेव के जवाबों ने संतुष्ट कर दिया था वैसे ही गणित का ज्ञान भी है।इन्होंने कयी हिंदी काव्यों से सभा को गण़ित के महत्व को समझाया । जीवविज्ञान की प्रोफेसर ने कहा कि गण़ित हमेशा से विद्यार्थियों के लिए जटिल विषय रहा है। वहीं गण़ित शोधार्थी प्रेम चंद साव ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय वेदों और उपनिषदों में पहले से ही अनेकों गण़ितीय सूत्र और कैलकुलेशन मौजूद है इसलिए संस्कृत भाषा को विलोपित करने के लिए अंग्रेजों ने अंग्रेजी भाषा को बढ़ावा दिया ताकि यहां के देन को विश्व में सार्वजनिक करने से रोका जा सके उन्होंने इस बाबत झारखंड के वर्तमान भाषा संरक्षण आंदोलन का उदाहरण भी दिया और कहा कि फिर भी भारत द्वारा दी गयी गण़ित के योगदान को दुनिया नकार नहीं सकती ।भारत ने गण़ित के शून्य से अनंत तक के सफर को तय किया है।

Related posts

अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति ने उषा कुमारी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

admin

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्दे नजर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर के प्रति जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन

admin

Holi 2024: इस साल कब है होली? जानिए होलिका दहन का मुहूर्त और पूजा विधि

admin

Leave a Comment