झारखण्ड धनबाद

धनबाद: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन, 48 बच्चों ने लिया भाग


सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक ) : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, जिला संघ धनबाद के तत्वावधान में चल रहे पाँच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। यह शिविर मंडल रेल प्रबंधक सह जिला अध्यक्ष महोदय के मार्गदर्शन एवं वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त महोदय के निर्देशन में आयोजित किया गया।

इस शिविर में कुल 48 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्काउटिंग के मूलभूत नियम, प्रतिज्ञा, टर्न आउट, नोटिंग जैसी गतिविधियों से अवगत कराया गया। शिविर में खेलों के माध्यम से स्काउटिंग की विभिन्न विधियों को बच्चों को सिखाया गया, जिससे उनमें टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व कौशल का विकास हो सके।

शिविर के दौरान रेलवे कॉलोनी में एक रूट मार्च का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का व्यापक प्रचार-प्रसार करना था, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ सकें।

समापन समारोह की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा से हुई। इसके उपरांत एक मूल्यांकन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शिविर की उपलब्धियों और संभावित सुधारों पर चर्चा की गई। बाद में नियमित झंडा तोलन कर शिविर का विधिवत समापन किया गया।

शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त (स्काउट), सहित सभी पदाधिकारियों और लीडर्स की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही, जिनके सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह सफल रहा।


Related posts

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान

admin

DPS Bokaro’s Floral Holi Celebrations

admin

बोकारो नदी लिंक नहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास विधायक ने किया

admin

Leave a Comment