अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंच किया प्रदर्शन

धनबाद (ख़बर आजतक): धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के सुवरिया गांव में जमीन विवाद में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजन शव लेकर थाने पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मारपीट के दिन कोई घायल नहीं हुआ. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना बलियापुर थाना क्षेत्र की है. 30 अक्टूबर को बलियापुर थाना क्षेत्र के सुवरिया गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट की घटना जमीन विवाद को लेकर हुई. तिलिका देवी का कहना है कि निरसा के तेतुलिया निवासी उनके रिश्तेदार काजल, भूषण, टिंकू और उज्वल समेत कुल सात लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. मारपीट के दौरान घर के कई लोग घायल हो गये. उनकी दादी पुचकी गवालिन भी घायल हो गईं. जिसके बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां आज शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 30 अक्टूबर को मारपीट की घटना हुई थी. उस दिन उल्टे उन्ही लोगों ने थाना में जाकर मामला दर्ज कराया. वहीं थाना प्रभारी सूबेदार यादव ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था. दोनो परिवार के लोग थाना पहुंचे थे. उस दिन दोनो परिवार के बीच सुलह हो गई थी. किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी

Related posts

कैंसर और हार्टअटैक की संभावना कम ब्लड डोनेट करने से: डॉ गूजेश

Nitesh Verma

खीरू महतो की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न, प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई

Nitesh Verma

हुसैनाबाद की सात ग्रामीण सड़कों की निविदा निकली

Nitesh Verma

Leave a Comment