झारखण्ड बोकारो

धनबाद में नीट परीक्षा को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद तैयारी, सातों केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी सात परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

शनिवार को पुलिस केंद्र में आयोजित ब्रिफिंग में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय धीरेंद्र नारायण बंका और डीएसपी अर्चना खलको ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं महिला-पुरुष परीक्षार्थियों की सघन जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही केंद्रों में दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिधि में परीक्षा अवधि तक धारा 163 बी.एन.एस.एस. के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस क्षेत्र में अनावश्यक भीड़, अवैध रूप से घूमना, ध्वनि यंत्रों का प्रयोग, हथियार लेकर चलना एवं किसी भी तरह के कदाचार से जुड़ी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

क्या आप चाहें तो इसे पोस्टर या विजुअल न्यूज़ कार्ड के रूप में भी तैयार कर दूँ?

Related posts

Jharkhand Election 2024: बोकारो की जनता इस बार बदलाव चाहती है : श्वेता सिंह

admin

विजय रविदास एवं रंभा कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता

admin

पेटरवार में रथ यात्रा की तैयारी पूरी, कलश यात्रा के साथ भक्ति उत्सव का शुभारंभ

admin

Leave a Comment