निरसा

धनबाद : योजना बनाओ अभियान 2023-24 को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एगारकुण्ड ने की बैठक

रेपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुण्ड(खबर आज तक):-एगारकुण्ड प्रखंड कार्यालय के सभागार में योजना बनाओ अभियान वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर एगारकुण्ड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई ! बैठक में विचार विमर्श किया गया की पिछले दो वर्षों से करोना महामारी के चलते बहुत सी योजनाएं रुकी हुई थी जो इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी योजनाओं को प्रमुखता से; प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हर पंचायत में ग्रामसभा के माध्यम से चयन किया जाना है ! जिसमें इस बार बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान देकर योजना बनाओ अभियान का प्रारूप तैयार किया जाना है ;जिसमें शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार विशेष रूप से हैं !इसके अलावा स्वच्छता और पेयजल को प्राथमिकता से लेकर योजना का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाना है ! वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा की दिसंबर और जनवरी माह में जो योजना बनाओ अभियान का कार्यक्रम संचालित होना है उसमें किस तरह से योजना बनाई जाएगी कैसे उसे संचालित किया जाएगा,उसके बारे में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया है ! इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, के साथ साथ, जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, उपमुखिया,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत सचिव और कर्मचारीगण मौजूद थे !

Related posts

ईसीएल मुगमा क्षेत्र में कोलियरी प्रबंधन की मनमानी और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी यूनियन :- उमेश गोस्वामी

Nitesh Verma

धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया

Nitesh Verma

मैथन में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ईसीएल मुगमा एरिया के द्वारा नव वर्ष उत्सव और वन भोज का आयोजन

Nitesh Verma