निरसा

धनबाद : योजना बनाओ अभियान 2023-24 को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एगारकुण्ड ने की बैठक

रेपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुण्ड(खबर आज तक):-एगारकुण्ड प्रखंड कार्यालय के सभागार में योजना बनाओ अभियान वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर एगारकुण्ड प्रखंड प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई ! बैठक में विचार विमर्श किया गया की पिछले दो वर्षों से करोना महामारी के चलते बहुत सी योजनाएं रुकी हुई थी जो इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी योजनाओं को प्रमुखता से; प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हर पंचायत में ग्रामसभा के माध्यम से चयन किया जाना है ! जिसमें इस बार बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान देकर योजना बनाओ अभियान का प्रारूप तैयार किया जाना है ;जिसमें शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार विशेष रूप से हैं !इसके अलावा स्वच्छता और पेयजल को प्राथमिकता से लेकर योजना का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाना है ! वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा की दिसंबर और जनवरी माह में जो योजना बनाओ अभियान का कार्यक्रम संचालित होना है उसमें किस तरह से योजना बनाई जाएगी कैसे उसे संचालित किया जाएगा,उसके बारे में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया है ! इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार, के साथ साथ, जिला परिषद् सदस्य, मुखिया, उपमुखिया,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत सचिव और कर्मचारीगण मौजूद थे !

Related posts

जेएसएलपीएस ने समाहरणालय, भवन व बिग बाजार में लगाया हर्बल गुलाल का स्टॉल

Nitesh Verma

एचई स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

Nitesh Verma