झारखण्ड पलामू

नगर निकाय कर्मियों की मांगें पूरी कर उनकी सुध ले सरकार, कर्मियों की मांगें जायज़: अरविंद

सफाईकर्मियों की हड़ताल से छतरपुर की चरमराई सफाई व्यवस्था

झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लॉइज फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल पर हैं नगर पंचायत के कर्मचारी

रिपोर्ट:- अरविंद अग्रवाल

छतरपुर (ख़बर आजतक) : झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लॉइज फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल पर है। उनके अनशन के समर्थन में धरनास्थल पर पंहुचे सामाजिक कार्यकर्ता सह नंगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमून और लोगों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर निकाय के कर्मी कई चुनौतियों के साथ नगर में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को उनकी सुध लेते हुए उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए ताकि उन्हें उनका वाजिब हक मिल सके।

उन्होंने कहा कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री और सचिव से मिल कर उनकी मांगों के समर्थन में बात करेंगे यह भी कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है सरकार को त्वरित पहल करनी चाहिए। वहीं छतरपुर नगर पंचायत कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मांगें कई वर्षों से लंबित है जिसे पूरा होना चाहिए। वे सरकार से मांग करते हैं कि उनकी मांगें पूरी की जाए ताकि नगर के कर्मी गरिमा और सही सुविधा के साथ काम कर सकें।
जिन मांगों के समर्थन में कर्मचारी हडताल पर हैं उनमें दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किये जाने, स्थापना मद में दिए जाने वाले 70 फीसद अनुदान को बरकरार रखने, सभी दैनिक अनुबन्धकर्मियों का 20 लाख का बीमा कराने, पुराने पेंशन को लागू करते हुए, सेवा नियमित से पहले नई बहाली न करने, एनजीओ कर्मियों और मज़दूरों को निकाय में समायोजित करने की मांगें शामिल है।
अनशन में शामिल कर्मियों में नगर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव राजन कुमार, सुपरवाइजर पिंकू, शीतल, लेखपाल सूरज पासवान, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम प्रताप, संजय सिंह,गणेश मिस्री, चालक अजित, राजेन्द्र, सफाईकर्मियों में राजमोहन राम, पिंकी, लक्ष्मण, महेंद्र, अजय कुमार, अनूप, बिनय, सीमा सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Related posts

स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज का निर्माता-विपिन अग्रवाल

admin

एक्सआईएसएस द्वारा फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित

admin

सेवा संवेदना मानवीय स्वभाव इसको जागृत करें – प्रांत कार्यवाह

admin

Leave a Comment