झारखण्ड राँची राजनीति

नवीन जायसवाल ने हेसाग में झूलन व मंडा खूँटा का किया शिलान्यास

हटिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की पराकाष्ठा का उदाहरण है नवीन जायसवाल: दुर्गेश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): हटिया विधानसभा वार्ड 52 अंतर्गत हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने पिछले वर्ष मंडा पूजा के समय ग्रामीणों से वादा किया था कि अगले वर्ष तक नवीन मंडा खूँटा व झूलन का निर्माण कराएंगे, गौरतलब है कि हटिया के समाजसेवी छात्र नेता दुर्गेश यादव ने बताया कि मंडा पूजा समिति के सदस्यों के साथ आग्रह किया था कि झूलन एवं मंडा खूँटा जर्जर अवस्था में है जिसे तोड़कर नया बनाया जाए जिसे स्वीकृति प्रदान करते हुए नवीन जायसवाल ने अपने मद से मंडा खूँटा व झूलन का सोमवार को शिलान्यास किया। इस शिलान्यास के पश्चात प्राचीन देवी मंडप दर्शन कर आशिर्वाद लिए।

वहीं प्राचीन देवी मंडप के मुख्य संरक्षक समाजसेवी दुर्गेश यादव ने बताया कि मंदिर प्रांगण में विवाह मंडप की आवश्यकता है, जिस पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि मन्दिर प्रांगण में आवश्यक सभी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करुँगा एवं जल्द ही टीम बनाकर एक सर्वे रिपोर्ट जारी करने के लिए अपने निजी सहायक से कहा कि देवी मंदिर के पुरोहित मनोज पांडेय ने चुनरी देकर कर विधायक नवीन जायसवाल आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पाहन बिस्वा कच्छप, पाहन लोलूआ उराँव, भाजपा के महानगर मंत्री गुड्डू सिंह, राँची भाजयुमो के मंत्री समुंद्र मिर्धा, हटिया के समाजसेवी छात्र नेता दुर्गेश यादव, वार्ड 52 के निर्वतमान पार्षद निरंजन, नंदू मिर्धा, पुरोहित मनोज पांडेय, भाजपा हटिया मण्डल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, पवन, सुरेश प्रसाद, रामदेव , समाजसेवी प्रिया कच्छप, रंजीता उराँव, फुलमनी, राजबली सिंह, किरण राम, महेंद्र मिर्धा, प्रवीण पांडेय, हरीश लिंडा, विजय साहू उपस्थित थे।

Related posts

इंडिगो ने देवघर से राँची और पटना विमान सेवा शुरु करने की तिथि व समय ‐ सारिणी घोषित की

admin

पेटरवार के ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए पलटी खाई हुई वैगन आर कार को उठाया

admin

हावड़ा ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी की शराब के खिलाफ जिलेभर में सख्त कदम

admin

Leave a Comment