विश्वनहीं मान रहा तानाशाह किम जोंग, उत्तर कोरिया ने पूर्वी तट से दागी बैलेस्टिक मिसाइल by Nitesh VermaDecember 18, 2022086 Share0 उत्तर कोरिया लगातार बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण कर रहा है। रविवार को फिर एक बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण उत्तर कोरिया ने किया। यह मिसाइल जापान और कोरियाई प्रायद्वीप के बीच समुद्र में जाकर गिरी। दक्षिण कोरिया और जापान ने मिसाइल टेस्ट पर ऐतराज जताया है।