झारखण्ड राँची राजनीति

पंडरा कृषि बाजार की स्थिति नारकीय, सभी अधिकारी अपने आप में हैं मस्त : संजय माहूरी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश माहूरी ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा के दोनों यार्ड में पिछले आठ वर्षों से साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य नहीं होने से यार्ड की हालत नारकीय हो गई है। इस दौरान अध्यक्ष संजय माहूरी ने बताया कि दोनों यार्ड में रोड एवं बाउंड्री की टूटा हुआ है। पिछ्ले कई वर्षों से चेंबर सचिव को इस ओर ध्यान दिलाया परन्तु कोई काम नहीं कराया गया। प्रति वर्ष लगभग ₹3 करोड़ किराया मद में आता है। पिछले आठ वर्षों में किसी प्रकार का साफ सफाई, और न हीं रख रखाव का कोई काम कराया गया है।

वहीं संजय माहूरी ने कहा कि पंडरा बाजार समिति की सड़क ऐसी है कि आए दिन विभिन्न तरह की दुर्घटना हो सकती है। पंडरा बाजार समिति परिसर में कुल 15 चापानल है परंतु सभी चापानल दर्शन योग्य है इसकी उपयोगिता नगन्य है। विभिन्न स्थानों पर कूड़े – कचड़े के अंबार लगे रहते हैं जिसका उठाव कभी नहीं होता है। साथ ही परिसर में विषाक्त प्रदूषण का प्रवाह होता है। इसका ख्याल किसी को नहीं है सभी अपने आप में मस्त हैं।

Related posts

30 ग्रामीण सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, स्वीकृति मिली: कमलेश सिंह

Nitesh Verma

कसमार : जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के विनोद कुमार महतो की टीम को झारखण्ड मे सम्मान

Nitesh Verma

ब्लास्ट फर्नेस 01 में कार्यरत स्लैग ग्रैनुएशन प्लांट का उद्घाटन

Nitesh Verma

Leave a Comment