झारखण्ड राँची

परमजीत कौर बनीं रामावती वृद्धाश्रम की संरक्षक

राँची/अगरू( नितीश मिश्र): ग्राम अगडु, प्रखण्ड रातू स्थित निःशुल्क रूप से संचालित रामावती वृद्धाश्रम के अरगोड़ा स्थित कार्यालय में सम्मानपूर्वक समाजसेवी परमजीत कौर को आश्रम का संरक्षक मनोनीत किया गया।

वहीं आश्रम की संचालिका किरण पाण्डेय ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि परमजीत कौर अनवरत आश्रम के लिए तन, मन और धन से सहयोग करती रहती हैं। उनका हमारे आश्रम से एक संरक्षक के रूप में जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर परमजीत कौर ने इस सम्मानित पद के लिए आश्रम के सभी पदाधिकारी का धन्यवाद दिया और हमेशा अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आश्रम के संरक्षक समाजसेवी गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने पुष्पगुच्छ देकर, संरक्षक किरण मुण्डा एवं कार्यालय प्रभारी ज्योति रेणू दास ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञातव्य है कि उपरोक्त आश्रम विश्वास की किरण ट्रस्ट के अंतर्गत लोगों के सहयोग से चलाया जाता है, जहाँ रहने वाले वृद्धजनों को निःशुल्क रूप से रहने एवं खाने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा भी दी जाती है।

Related posts

डीपीएस बोकारो में उतरी बॉलीवुड की सतरंगी छटा, वाद्य-यंत्रों पर सदाबहार धुनों से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

admin

जीवनदाता के रूप में समाज में चिकित्सकों का बहुमूल्य योगदान है : बिनोद चोपड़ा

admin

साफ सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की माँग को नगर आयुक्त से मिला छठ पूजा समिति का शिष्टमंडल

admin

Leave a Comment