कसमार झारखण्ड बोकारो

पर्यावरण की सुरक्षा सबका दायित्व’ के उद्घोष के साथ हो : मुकुल ओझा

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : आज’स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान’ द्वारा बोकारो के प्रसिद्ध पर्यावरण-मित्र चौक स्थित महान पर्यावरणविद रहे ‘ब्रम्हलीन पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा जी’ के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत पर्यावरण-मित्र वाटिका में दिव्य वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सघन वृक्षारोपण करने का संदेश आमजन को दिया गया तथा इसके बाद पर्यावरण-मित्र चौक से लेकर चास चेकपोस्ट तक ‘पर्यावरण जागरूकता यात्रा’ निकाली गई जिसके माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागृत किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि प्रकृति से ही हमारा जीवन है इसलिए इसकी रक्षा करना अत्यंत आवश्यक है नहीं तो अनेक तरह के पर्यावरणीय संकटों का हमें सामना करना पड़ेगा जो आने वाली पीढ़ियों के जीवन के लिए न सिर्फ खतरा का सूचक है बल्कि तरह तरह की आपदाओं एवं विपदाओं का कारण बन रहा है । धरती का बढ़ता ताप असमय मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण बनता जारहा है । तेजी से पिघलते ग्लेशियर, अनावृष्टि एवं अतिवृष्टि तथा पेय जल का संकट का मुख्य कारण अंधाधुंध कट रहे वृक्षों ही हैं । इसीके कारण धरती पर ऑक्सीजन की भी कमी के साथ ही जहरीली गैसों की मात्रा में वृद्धि भी हो रही है । ज्ञात हो पेड़ ही वर्षा के कारक हैं जिस कारण हमें पीने का पानी भी उपलब्ध होता है । अगर हमें अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना है तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दस वृक्ष लगाने होंगे साथही पेड़ों को कटने से भी बचाना होगा । ये पेड़ हमारे न सिर्फ जीवन रक्षक हैं बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि ही इनपर आधारित है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुवर प्रसाद, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, मृणाल चौबे, मनीष पांडे, ललित कुमार, वीरेंद्र चौबे, वीना देवी, गौरी शंकर सिंह, अभय गोलू, नीरज कुमार, रोहित सिंह, ओम शर्मा, अविनाश कुमार, अजीत पंडित, अर्जुन पांडेय, एस एस चौधरी, सहित अनेकों पर्यावरण रक्षक उपस्थित हुए ।

Related posts

झारखण्ड रजत जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच का चार दिवसीय प्रांतीय आयोजन

admin

Vedanta ESL Steel Limited celebrates Swachchata Hi Seva Campaign with various Cleanliness & Plantation Drives

admin

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से पोषण रथ की प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

Leave a Comment