अपराध झारखण्ड पलामू

पलामू पुलिस ने हथियार के साथ तीन टीएसपीसी नक्सली समर्थकों को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के तीन नक्सलियों समर्थकों को ग्रिफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से हथियार सेमत कई सामग्री भी बरामद किए हैं। जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चुचरूमाड़ डैम के समीप जंगल के पास से छत्तरपुर पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के तीन स्थानीय समर्थक को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये टीएसपीसी समर्थक गोविन्द यादव गंझौली, शंभु परहिया तारूदाग और शिवपुकार कुमार चराईं तीनों छत्तरपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं । पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल, तीन मोबाईल फोन और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को पहुंचाय जाने वाले आवश्यक दैनिक सामग्री भी बरामद किया है ।

इस संबंध में पलामू पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी । पुछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना- अपना अपराध स्वीकार किया है। इस संदर्भ में छत्तरपुर थाना में इन तीनों के अलावे टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर एवं अन्य सदस्यों के विरूद्ध भाद वि एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अनुसंधान किया जा रहा है ।

छापामारी दल में थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुअनि अजीत कुमार, रितलाल प्रसाद यादव, सअनि सुभाष गल्लिक, हवलदार मन्नु प्रसाद यादव, आरक्षी सच्चिदा कुमार पासवान, उमर हुरौन, अख्तर अंसारी और सुभाष कुमार आदि शामिल थे ।

Related posts

पंचायत वार आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए ई-केवाईसी कैंप का किया जाएगा आयोजन

Nitesh Verma

बोकारो : टीडीएस/टीसीएस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

Nitesh Verma

झारखण्ड मुद्रा मोर्चा अब महज एक परिवार केंद्रित पार्टी बन कर रह गई: बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

Leave a Comment