कसमार बोकारो

पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर सेविका व सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

कसमार (ख़बर आजतक) : बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में आगामी पल्स पोलियो कार्यक्रम कार्यरत सेविका, सहिया एवं ग्रामीण का प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थिति में दिया गया। एमटीएस कसमार शैलेश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में पोलियो बीमारी के विषय मे विस्तार से बताया गया। एफएम रौशन कुमार ने सभी कर्मियों को अपने प्रतिदिन के कार्य के विषय मे बताया। एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान बूथ के दिन टैली शीट भरना, दवा का उठाव, बूथ समय पर खोलना एवं माइक्रोप्लान अनुसार सही से कार्य करने, हाउस मार्किंग ठीक से करने का निर्देश दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कसमार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँव की सेविका एवं वुलेन्टियर उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : विद्यालयों में अभियान चलाकर छात्रों का बनाएं आधार कार्डः उपायुक्त

admin

बोकारो : खिताबी भिडंत में आर एम एस, जमशेदपुर, विजयी,बालिका वर्ग में मार्डन इंगलिश स्कूल, नवादा बना चैंपियन..

admin

चाइल्ड पोर्न पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला एतिहासिक

admin

Leave a Comment