झारखण्ड धनबाद

पांडरा पुरब पंचायत में कैंप लगाकर की मरीजों की जांच

धनबाद/निरसा:- बुधवार को पांडरा पुरब पंचायत के अंधाराड बाउरी टोला में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई।इस संबंध में निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार ने बताया कि पांडरा पुरब पंचायत के अंधाराड बाउरी टोला ग्राम पंचायत के मुखिया ने बताया कि पंचायत में कुछ लोग लूज मोशन और कुछ उल्टी के लक्षण से संक्रमित है।इसे लेकर आज स्वास्थ्य विभाग निरसा की टीम के साथ कैंप करके वहां सभी मरीजों की जांच कराई गई। जांचोपरांत उन्हें दवा दी गई। दो मरीज को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निरसा द्वारा रेफर किया गया।

Related posts

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम,99.58 परेसंटाइल मे साथ आकृति हुई टाॅपर

Nitesh Verma

सेक्टर 12 स्थित बीएसएल के हेल्थ सेंटर नए स्थान पर शिफ्ट

Nitesh Verma

डीएवी सेक्टर-6 में 10वीं कक्षा में पायल प्रिया व पूर्व कुमार ने परचम लहराया।

Nitesh Verma

Leave a Comment