झारखण्ड धनबाद

पांडरा पुरब पंचायत में कैंप लगाकर की मरीजों की जांच

धनबाद/निरसा:- बुधवार को पांडरा पुरब पंचायत के अंधाराड बाउरी टोला में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई।इस संबंध में निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार ने बताया कि पांडरा पुरब पंचायत के अंधाराड बाउरी टोला ग्राम पंचायत के मुखिया ने बताया कि पंचायत में कुछ लोग लूज मोशन और कुछ उल्टी के लक्षण से संक्रमित है।इसे लेकर आज स्वास्थ्य विभाग निरसा की टीम के साथ कैंप करके वहां सभी मरीजों की जांच कराई गई। जांचोपरांत उन्हें दवा दी गई। दो मरीज को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निरसा द्वारा रेफर किया गया।

Related posts

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की ओर धूमधाम से मनाई गई भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा

Nitesh Verma

एके सिंह कॉलेज की नवगठित शासी निकाय को दी बधाई।

Nitesh Verma

बिरला परिवार हमेशा से गुणवत्ता युक्त शिक्षा कर पक्षधर रहा: गोपाल पाठक

Nitesh Verma

Leave a Comment