गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल के पूर्व छात्र दीपलपा दास नें चार्टर्ड अकाउंटेंसी (ICAI) की अंतिम परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सी.ए. बनकर विद्यालय एवं परिवार की नाम रोशन किया । श्री दिनेश कुमार दास के पुत्र दीपलपा दास पिट्स मॉडर्न स्कूल से 2006 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की । उन्होंने दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी हासिल की ।
उन्होंने कहा कि मुझे सी.ए. करने के लिए एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षकों का काफी योगदान रहा। सी.ए. दीपलपा दास ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि से न केवल अपनी माता-पिता को बल्कि विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है I उनकी सफलता की कहानी पिट्स के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पूर्व छात्र दीपलपा दास स्कूल के दिनों में भी अनुशासित , लग्नशील और जिज्ञासु प्रवृत्ति का था । आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास , विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने शुभकामनाएंँ दिए एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।