गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र दीपलपा दास बना चार्टर्ड अकाउंटेंट

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल के पूर्व छात्र दीपलपा दास नें चार्टर्ड अकाउंटेंसी (ICAI) की अंतिम परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सी.ए. बनकर विद्यालय एवं परिवार की नाम रोशन किया । श्री दिनेश कुमार दास के पुत्र दीपलपा दास पिट्स मॉडर्न स्कूल से 2006 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की । उन्होंने दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी हासिल की ।

उन्होंने कहा कि मुझे सी.ए. करने के लिए एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षकों का काफी योगदान रहा। सी.ए. दीपलपा दास ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि से न केवल अपनी माता-पिता को बल्कि विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है I उनकी सफलता की कहानी पिट्स के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पूर्व छात्र दीपलपा दास स्कूल के दिनों में भी अनुशासित , लग्नशील और जिज्ञासु प्रवृत्ति का था । आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास , विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने शुभकामनाएंँ दिए एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदरों की भीड़

Nitesh Verma

खड़ी टेलर के पीछे जोरदार टक्कर मार देने के कारण माल वाहक ट्रक चालक की हो गई मौत

Nitesh Verma

खनन टीम ने चंद्रपुरा एवं राजाबेड़ा दामोदर नदी घाट क्षेत्र में चलाया जाँच अभियान

Nitesh Verma

Leave a Comment