झारखण्ड धनबाद बिहार विश्व

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद ने उठाए सवाल, कहा – “यह विशुद्ध रुप से सरकारी लापरवाही”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राँची दौरे के दौरान रेडियम रोड में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद संजय सेठ ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है। किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ जाना, यह सरकार की चूक है। आखिर कैसे चाक चौबंद सुरक्षा के बीच कोई महिला पीएम की गाड़ी के आगे आ जाती है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। मामला चाहे जो भी हो, महिला कोई भी हो, बात पीएम की सुरक्षा का है। यह विशेष सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। यह विशुद्ध रूप से सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवानी चाहिए कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई। दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Related posts

सरला बिरला द्वारा दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

Nitesh Verma

आदित्य बिड़ला मेमोरियल 22वीं झारखंड स्टेट फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का हुआ समापन

Nitesh Verma

“सुझाव आपके, संकल्प हमारे” जनभागीदारी के साथ जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा भाजपा का घोषणा पत्र : बिरंची नारायण

Nitesh Verma

Leave a Comment