कसमार झारखण्ड बोकारो

पूर्व विधायक योगेंद्र ने किया सुईयाडीह में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन

कसमार । गोमिया के पूर्व विधायक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को कसमार प्रखंड के फुटलाही के सुईयाडीह टोला कसमार-पेटरवार मेन रोड में 63 केवीए नये विद्युत ट्रांसफार्मर का स्विचऑन कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद क्षेत्र के लोगों की सेवा लगातार करते आ रहे हैं। जहां और जैसी भी समस्या होती है लोगों की सूचना देने पर समाधान का प्रयास जरूर करते हैं। मौके पर झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, गोवर्धन महतो, मनोहर महतो, बृजेश प्रजापति, वकील महतो, आजाद अंसारी, बासु प्रजापति, पंकज प्रजापति, गणेश प्रजापति, प्रदीप महतो, लालू महतो, विनोद महतो, अमीन महतो, संतोष प्रजापति, बाबू जान अंसारी, चुरामन महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

जहां होगी पेयजल की समस्या वहां जिप की आंतरिक निधि से टैंकर की व्यवस्था कर की जाएगी जलापूर्ति – उप विकास आयुक्त

Nitesh Verma

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

Nitesh Verma

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्द किशोर सिंह चंदेल

Nitesh Verma

Leave a Comment