झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार गणेश पूजा उत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार गणेश पूजा समिति खत्री टोला काली मंदिर रुकाम रोड स्थित गणेश उत्सव पूजा समिति के द्वारा गणेश उत्सव के पहले दिन शनिवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर जूनियर बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता साथ ही महान जादूगर जमुना दास जी महाराज द्वारा जादू कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं छोटे-छोटे बच्चों अपने नृत्य पर छोटे बच्चों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति एवं पंचायत समिति सदस्य रश्मि देबी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा की आज के बच्चे की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। सिर्फ उन्हें स्थान मिलने चाहिए। इसमें छोटे-छोटे बच्चे अत्यंत प्रतिभावान हैं। उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य घर वालों ने किया है। वे धन्यवाद के पात्र हैं। बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनके उज्जवल भविष्य का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बच्चों ने रिकॉडिग नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत करने पर समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

दर्दनाक हादसा: 12 लोगों पर चढ़ी झाझा-आसनसोल एक्सप्रेस…

Nitesh Verma

अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करेगी भाजपा: बाबूलाल मरांडी

Nitesh Verma

मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, Income Tax नहीं भरने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिल होगा माफ

Nitesh Verma

Leave a Comment