
पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार थाना क्षेत्र उलगड्डा पंचायत अंतर्गत चिपुदाग निवासी खैटा कमार को कुल्हाड़ी एवं रड से मार कर घायल करने का एक मामला सामने आया। बताया जाता है कि खैटा कमार दिन रविवार को अपने घर का छत ढलाई कर के पानी पटाया वहीं पानी बहकर कजरू कमार के जमीन के तरफ चला गया ।

खैटा कमार जब नहाने के लिए अपना कुआं तरफ गया उसी समय कजरू कमार ,भगडु कुमार एवं लाखों देवी तीनों गाली गलौज करने लगे और जान से मारने के नियत से कजरू कमार एवं लाखों देवी ने खैटा कमार को कुल्हाड़ी और रड से मार कर घायल कर कुआं में फेंक दिया। देर होने के बाद खैटा कमार की पत्नी भुखली देवी ने कुआं के तरफ देखने गई तो कजरू कमार एवं लाखों देवी ने मारने के लिए दौड़ने लगा और साड़ी पकड़ ली तो मैं किसी तरह छुड़ाकर रोड की तरफ भाग कर चिल्लाने लगे तब ग्रामीणों के सहयोग से अपने पति को कुआं से बाहर निकाला।
कुआं से बाहर निकालने के बाद पति खैटा कमार को लेकर थाना पहुंचा। जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर रेफर कर दिया गया।