गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेटरवार : ज्योति सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया ग्रैंड भारतीय भाषा उत्सव

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में ग्रैंड भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए 11 दिसम्बर 2023 को आजादी के सिपाही और तमिल महाकवि श्री सुब्रमण्यम भारती के जयन्ती पर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गीत, नृत्य, नाटक, भाषण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व दीपप्रज्वलन एवं वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के सह सचिव अजीत लोहानी ने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम भारती तमिल क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी रचनाओं को स्वरूप दिया एवं अपनी रचनाओं से आज़ादी की लड़ाई में जनचेतना का कार्य किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक ने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इस अवसर पर 28 सितम्बर से 11 दिसम्बर तक भारत के विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित रचना करने वाले कवियों की जयंती मनाई गई। जिसमें 11 दिसम्बर को तमिल के महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती मनाई गई। जिससे बच्चों में राष्ट्रधर्म और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो। इस अवसर पर विद्यालय समिति सदस्या नेहा साव, आचार्य सुरेश प्रसाद, कार्तिक प्रसाद झा शिवपूजन प्रसाद, रवि रंजन, अखिलेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र सेठी, राजीव रंजन, जितेन्द्र पाठक, राकेश सिन्हा, रविन्द्र पटेल,प्रदीप कुमार आदर्श कुमार एवं आचार्य अर्पना सिन्हा, बिनीता सिन्हा,संध्या देवी एवं सुप्रिया पारीक शामिल रहे।

Related posts

धनबाद : गंगा की समस्या पर कोयलांचल के बुद्धिजीवियों की चिंता…

Nitesh Verma

हूल दिवस पर ज़मीन की रक्षा के लिए जागरुकता अतिआवश्यक: बंधु तिर्की

Nitesh Verma

अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने वीर कुंवर सिंह जी की जयंती समारोह का आयोजन किया

Nitesh Verma

Leave a Comment