झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार : ट्रैक्टर के चपेट में आने से मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार ओरदाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट – पेटरवार मुख्यमार्ग में ट्रैक्टर कि चपेट में आने से पुत्र की हुई दर्दनाक मौत हो गया। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रविवार शाम साढे चार बजे कि है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरदाना निवासी सोहन ठाकुर कि पत्नी चांदनी देवी (35) एवं पुत्र श्याम ठाकुर (13) अपना मायके गोला थाना क्षेत्र के कोराम्बे जाने के लिए घर से निकल कर ओरदाना चौक में उत्क्रमित मध्य विधालय ओरदाना के पास सड़क के किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।

इसी दौरान ओरदाना पंचायत के सिसियारी गांव का चालक खिरोधर महतो का पुत्र तरुण महतो ट्रैक्टर चलाते हुए खुट्टाबाबा से पेटरवार कि ओर जा रहा था। इसी दौरान नशे में पूरी तरह से धुत चालक तरुण महतो ने सड़क किनारे खडे मां और पुत्र को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे लिप्ट्स के पेड़ में जोरदार टक्कर मारते हुए स्कूल गेट को तोड़ते हुए स्कूल के अंदर घुस गया । जिससे मौके पर बेटा श्याम ठाकुर कि मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों के द्वारा घायल मां चांदनी देवी को पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्थिति को देखते हुए डॉ. ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान मां चांदनी देवी की मौत हो गई । स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया।

Related posts

दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की होगी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंगः के. रवि कुमार

Nitesh Verma

भाजपा का सरकार पर हमला

Nitesh Verma

उपायुक्त की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

Nitesh Verma

Leave a Comment