झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार : तालाब में डूबने से फुआ और भतीजी की हुई मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार थाना क्षेत्र के पतकी पंचायत के भोलगढ़ा गांव में दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां रिश्ते में फूआ और भतीजी है। दोनो दोपहर के बाद करीब दो बजे नहाने के लिए घर से निकली थी। नहाने के दौरान 8 वर्षीय बच्ची अनीशा कुमारी डूबने लगी जिसे देख उसकी 19 वर्षीय फुआ चिंतामुनी कुमारी उर्फ अंजली बचाने पहुंची।

बचाने के दौरान चिंतामुनी भी डूबने लगी। मौके पर नहाने पहुंचें 10 वर्षीय विशाल सोरेन ने दोनो को डूबते देख अपने घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी। विशाल की सूचना पर लोग तालाब पहुंचकर पानी में खोजबीन शुरू की जहां पर दस-पंद्रह मिनट के बाद पानी के नीचे कीचड़ पर मिला। दोनो को वहां से निकालकर ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार इलाज के लिए लाया गया। जहां पर चिकित्स्क ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पतकी पंचायत के भेलगढ़ा निवासी स्व रामलाल मरांडी के 19वर्षीय पुत्री चिन्तामुनी कुमारी अपनी मां के साथ धान रोपिणी कर करीब पौने दो बजे घर पहुंची। घर पहुंचकर वह तालाब में नहाने जाने की बात अपनी मां से कहीं।

इस पर उसकी मां ने कड़ी धूप देखकर उसे बाद में जाने को कहा परंतु वह नहीं मानी और अपनी भतीजी अंजली को लेकर नहाने चली गई। जहां नहाने के दौरान चांदमुनी ने अपनी भतीजी को डूबते देख उसे बचाने पहुंचीं। बचाने के दौरान गहरे पानी होने के कारण चांदमुनी अपनी भतीजी के साथ कीचड़ में फंस गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनो के मौत के बाद घर वाले का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं गांव में मातम छा गया। चिन्तामुनी विस्थापित कालेज बालीडीह में बीए की छात्रा थी। जबकि अनिशा कक्षा तीन की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया एवं आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। पेटरवार थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Related posts

धनबाद : बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो का बेकारबांध में सम्मान समारोह आयोजित कर किया स्वागत

admin

कसमार : वज्रपात से दो युवा गंभीर रूप से घायल एक बैल की मौत

admin

Kalakriti- The Terracotta Workshop unfolds creativity at DPS Bokaro

admin

Leave a Comment