कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

पेटरवार : तेनुघाट डैम में स्नान के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

मुखिया उर्मिला देवी, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी घटना स्थल पर पहुंची.

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : नहाने के दौरान तेनुघाट डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुवा पंचायत के गागा गांव की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने पेटरवार पुलिस को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि शनिवार को दोपहर के साढ़े 12 बजे मेरे पिता हीरालाल गांझु (50 वर्ष) स्नान करने के लिए गागा के निकट स्थित तेनुघाट जलाशय के बुढ़वा घाट में गए थे जहां पर स्नान करने के दौरान उनका पैर पिछल कर गया और मेरे पिता तेनुघाट के जलाशय में डूब गए जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी घटना स्थल पर पहुंची। सूचना पाकर पेटरवार पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और तेनुघाट जलाशय से मृतक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है। इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए मुखिया उर्मिला देवी व विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने मृतक के पुत्र को सांत्वना देते हुए आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रूपये मुआवजा दिलाने की बात कही गई ।

Related posts

डीएवी-6 के बच्चों ने आकर्षक पतंग बनाकर मोहा मन

Nitesh Verma

राँची हुई भयमय, लोग सुरक्षित नहीं: संजय सेठ

Nitesh Verma

16 फरवरी के देशव्यापी हड़ताल को झारखंड में व्यापक बनाने की तैयारी, ये प्रमुख पार्टियों का मिल रहा समर्थन

Nitesh Verma

Leave a Comment