झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार थाना में शांति समिति की हुई बैठक

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार थाना परिसर में सोमवार को दुर्गापूजा त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। जिसकीं अध्यक्ष्ता शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य ,पूजा कमिटी के अध्यक्षों, सचिवों मुखिया, पंचायत समिति सदस्यने एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में कमिटी के सदस्यों ने शराब की अवैध बिक्री पर रोक एवं तेज दो पहिया वाहन चालकों पर रोक लगाने की मांग की। मौके पर एएसआई सुनील कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह के डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में सिसिटीबी कैमरा, प्रत्येक कमिटी में स्वयंसेवी को रखना आवश्यक है। सरकार के दिये गाइड लाइन का अनुपालन करने में सबका सहयोग अपेक्षित है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने व कोई परेशानी होने पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की। मौके पर उपप्रमुख सीमा देवी, जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, सांसद प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सिंटू राम सिंह, मुखिया निहारिका सुकुर्ति, पूर्व मुखिया अजय सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा,झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, रितेश कुमार सिन्हा , पंचानंद महतो,मो. सभानी, राजेन्द्र खन्ना, युगेश प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, उदित सेठी, कौशर हासमी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

डीएवी-6 बोकारो की अंतर सदनीय अंग्रेजी सुलेख लेखन प्रतियोगिता में दयानंद सदन व हंसराज सदन विजेता बने

admin

बोकारो के 19 गांव को पंचायत में शामिल करने हेतु मुद्दा को ले कर डॉ पी नैय्यर ने राज्यपाल से की मुलाकात

admin

डीपीएस बोकारो में कलात्मक योग प्रदर्शन से बच्चों ने किया अचंभित

admin

Leave a Comment