झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार के आसपास के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। इस योग दिवस के मौके पर पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम ,पेटरवार के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं समेत सभी शिक्षक शिक्षकों ने योग शिविर में भाग लिया

इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद एवं नीतीश कुमार शर्मा के द्वारा सुखासन पद्मासन वज्रासन आदि का प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक नीरज कुमार सिन्हा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल स्वस्थ शरीर पाने का सबसे सरल तरीका है बल्कि इसका नियमित अभ्यास मान और दिमाग को शांत कर वास्तविक सुख प्रदान करता है ऐसे में योग दिवस के इस खास मौके पर आप अपने अपनों को नियमित योग कर निरोग रह सकते हैं।

N

सभी लोगों को अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर योग करना ही चाहिए ताकि हम गंभीर बीमारियों से बच सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमर प्रसाद , रवि शंकर जयसवाल, सुधीर कुमार सिन्हा, प्रह्लाद महतो ,अनिल स्वर्णकार,संजय सिन्हा, शिव शंकर सहाय ,पंकज कुमार सिन्हा ,दीपचंद प्रसाद , रमेश मल्होत्रा,राजेश आहूजा ,नागेश्वर सिंह ,प्रकाश रवानी ,कृष्ण कुमार प्रसाद ,पिंटू महतो ,अनिल अग्रवाल एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित काफी लोग उपस्थित थे।

Related posts

राजनेताओं का उद्देश्य राज्य का दोहन नहीं बल्कि राज्य का नवनिर्माण होना चाहिए: सुदेश महतो

admin

हाथियों से बचाव एवं भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर चलाया जाए : विजय शंकर नायक

admin

मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment