झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

पेटरवार : व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया को किया नमन

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार के आसपास के‌‌ क्षेत्रों में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सौहार्द, समृद्धि एवं सादगी के साथ संपन्न हुवा। व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया को नमन किया। वहीं सुबह-सुबह गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने भास्कर के उषा किरण को पूरी श्रद्धा के साथ आराधना की और पुरे क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की।

सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का महापर्व धुम-धाम से संपन्न हुवा।पेटरवार के आसपास के‌‌ तलाबों में आस्था का सैलाब देखने को मिला। तालाबों के साथ घरों में छठ व्रतियों ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने पूरे विधि विधान से छठी मैया की पूजा-अर्चना की एंव सुख-समृद्धि की कामना की। छठ घाटों पर व्रतियों ने पानी में उतरकर छठी मैया की आराधना की। यह व्रत छठी मैया और भगवान भास्कर को समर्पित होता है। मान्यता है कि छठी मैया की पूजा से घर में सुख, समृद्धि और वंश की वृद्धि होती है। और छठ घाट पर ठेकुआ एवं फलों का प्रसाद वितरण किया गया। छठ घाट से घर पहुंच कर तुलसी एवं सत्यनारायण पुजा करने के बाद व्रत का पारण खरना का खीर ‌और दही का शरबत पीकर पारण किया।


Related posts

डीएवी सेक्टर-6 के 26 छात्रों ने स्वर्ण पदक इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड (2022-23) में हासिल किए।

admin

बेस्ट एमपी आइकन अवार्ड से सम्मानित हुए संजय सेठ

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड की बाड़ी परियोजना के तहत कृषि पद्धतियों की दी गई जानकारी

admin

Leave a Comment