झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : सेविकाओं ने ली कुपोषण मुक्त भारत बनाने का शपथ

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंडस्तरीय पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न पंचायतों से आयी सेविकाओं के द्वारा पोषण सबंधित हरि सब्जियों के स्टॉल एवं रंगोली बनाकर पोषण सबंधित जागरूक किया गया। इस दौरान
सेविकाओं को पर्यवेक्षिका के द्वारा कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई एवं पोषण अभियान के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन के खान-पान में मोटे अनाजों एवं पौष्टिक आहार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।मौके पर पर्यवेक्षिका तैयबा खातून, कुंतल रानी, कुमारीं चेतना, सोनी गुप्ता, रीता देवी, शांति देवी, सुमन देवी, पूतन देवी, अनिता देवी सहित काफी संख्या में सेविकाएं मौजूद थे।

Related posts

अहर्ता प्राप्त योग्य उम्मीदवार नहीं, जेएसएससी द्वारा विज्ञापित 3461 पद सरेंडर के कगार पर : बंधु तिर्की

Nitesh Verma

दुर्गा पुजा के नाम पर जज़िया कर लेना बंद करे प्रबंधन: कुमार अमित

Nitesh Verma

‘मिच्छामी दुक्कड़म’… जाने-अनजाने में हुईं गलतियों के लिए जैन धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे से मांगी क्षमा

Nitesh Verma

Leave a Comment