झारखण्ड धनबाद

पेयजल समस्या के समाधान के लिए

उप विकास आयुक्त की पहल पर निरसा के 2 पंचायत में टैंकर से की गई जलापूर्ति

धनबाद/निरसा:- गर्मी के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से शनिवार को उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर निरसा प्रखंड के 2 पंचायतों में टैंकर से जल आपूर्ति की गई।

इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि शनिवार को निरसा प्रखंड के सरपुरिया एवं मदनपुर पंचायत में जिला परिषद की आंतरिक निधि से टैंकर की व्यवस्था कर जल आपूर्ति की गई।

उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों की संख्या को देखते हुए दोनों पंचायतों में पानी के एक टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई है। जैसे जैसे आवश्यकता होगी वैसे वैसे टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी। अन्य पंचायतों में भी टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं हो।

वहीं दोनों पंचायत में पानी लेकर जब टैंकर पहुंचा तो लोगों में भारी हर्ष देखने को मिला। लोग टैंकर के पास इकट्ठा हो गए। अपनी जरूरत के अनुसार जल लेने लगे।

Related posts

शरीर मन ‐ भावना का संतुलन ही योग : स्वामी अंतरानन्द

Nitesh Verma

बी.जी.एच. को लेकर दिल्ली में उपसभापति और संसदों से मिले कुमार अमित

Nitesh Verma

चाइल्ड लाइन 1098 के बारे कसमार थाना के चौकीदारों को मिली जानकारी

Nitesh Verma

Leave a Comment