झारखण्ड धनबाद

पोषण माह को लेकर पोषण मेला का आयोजन

धनबाद ( खबर आजतक):- पोषण माह को लेकर आज जिले के सभी प्रखंडों में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इसमें सही पोषण लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई।इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि सुपोषित झारखंड – साक्षर झारखंड – सशक्त झारखंड की थीम पर 30 सितंबर तक सही पोषण लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसमें प्रसवपूर्व देखभाल, इष्टतम स्तनपान, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, आहार, शादी की सही उम्र, स्वच्छता और स्वस्थ भोजन (खाद्य पोषण) पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की जाती है।पोषण माह के दौरान पोषण ट्रैकर में सभी लाभार्थियों की डिजिटल इंट्री तय की गयी है। इससे वास्तविक निगरानी और मॉनिटरिंग करने में आसानी हो रही है। पोषण अभियान के संचालन में सेविका, सहायिका, सभी सीडीपीओ और अन्य का भी सहयोग लिया जा रहा है। पंचायतों को भी इसमें शामिल किया गया है।

Related posts

सुदेश ने ईचागढ़ में हरेलाल महतो के समर्थन में किया पदयात्रा, माँगा वोट

admin

हाथियों से बचाव एवं भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर चलाया जाए : विजय शंकर नायक

admin

पीएम किसान की 17वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों को 20 हज़ार करोड रुपए का वितरण और कृषि पेरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में कृषि सखियों का प्रमाणीकरण

admin

Leave a Comment