झारखण्ड धनबाद

प्रखंड का कार्यालय एगारकुंड में गुरु गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड (खबर आजतक) : प्रखंड का कार्यालय एगारकुंड में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की द्वारा गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें निरसा तीन के सभी स्कूलों के प्रभारी शिक्षक एवं सीआरपी बीआरपी शामिल हुए बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन में कोई कोताही ना बढ़ती जाए अपने पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का हंड्रेड परसेंट नामांकन करवाना सुनिश्चित करें इसके अलावा एमडीएम जो बच्चों का चलता है नियमानुसार प्रतिदिन के अनुसार चलाएं ।

एमडीएम में कोई कोताही नहीं बरती जाए कोई शिकायत किसी स्कूल के अभिभावक या प्रतिनिधि द्वारा एमडीएम को लेकर ना आए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों को एमडीएम और किताब वगैरा सही समय पर दे दिया जाए। बच्चों का आधार कार्ड बनवेट हुए बनमते हुए बैंक से लिंक करवाया जाए ताकि बच्चों को ससमय सरकार द्वारा जो भी लाभ दिया जाता है वह मिले सभी सीआरपी अपने क्षेत्र अधिनियम स्कूलों में घूम-घूम कर अपने क्षेत्र के सभी बच्चों का 7% नामांकन करवाने में सहयोग करें। जो आप बोल कर गए थे प्रयास इको क्लब इत्यादि का कार्यक्रम स्कूलों में करते रहे ।इको क्लब के तहत जो कार्य करना है वह करें। एसएमसी का पुनर्गठन जो स्कूलों को करना है अभिलंब कर कर प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट करें। शिक्षक बायोमैट्रिक अटेंडेंस समय पर करें और एमडीएम का रिपोर्ट प्रतिदिन100% करें ताकि जिला समें ससमय रिर्पोट जाय और एमडीएम का रिपोर्ट प्रतिदिन 100% करे । बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की, शिक्षक संघ के प्रमोद कुमार झा, राजीव रंजन मिश्रा, पुरुषोत्तम सिंह, विष्णु लाल किसको विष्णु लाल किस्कू,अभय आर्य , संजय कुमार सिंह, राजीव गोप राजीव गोप, मोहमद सलीम, दिलीप कुमार पासवान, दीपाली महतो,सीआरपी चंदन मिश्रा योगेश दत्त सीआरपी पंकज कुमार सिंह सीआरपी प्रमोद झा सीआरपी कालीचरण कुमार एवं संदीप सिंह उपस्थित थे।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल के सीओ एवं सीसी विभाग में दो सब स्टेशनों का उद्घाटन

Nitesh Verma

बाल संरक्षण के मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक की गई चर्चा

Nitesh Verma

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा केंद्रीय विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

Nitesh Verma

Leave a Comment